Darbhanga News: 35 दिनों बाद दरभंगा हवाई अड्डा से 14 विमानों की हुई आवाजाही

Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा धीरे- धीरे पटरी पर लौट रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 10:32 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा धीरे- धीरे पटरी पर लौट रही है. जानकारी के अनुसार 35 दिनों के बाद शनिवार को यहां से सभी 14 फ्लाइट का परिचालन किया गया. इसके पूर्व 24 जनवरी को इतने ही जहाज में 2166 पैसेंजरों ने यात्रा की थी. बाकी दिन शेड्यूल के मुताबिक विमानों की सर्विस नहीं दी गयी. इससे यात्रियों को परेशानी हुई. शनिवार को यहां से दिल्ली रूट पर सर्वाधिक आधा दर्जन प्लेन का आवागमन हुआ. मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर आठ जहाज का आना- जाना हुआ. इसमें स्पाइस जेट के आठ व इंडिगो के आधा दर्जन फ्लाइट शामिल रहे.

आज 16 विमानों की आवाजाही की संभावना

कल रविवार को 16 विमानों के आवागमन का शेडयूल है. दिल्ली रूट पर आधा दर्जन, मुंबई रूट पर चार एवं बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर छह विमानों का परिचालन तय है. जानकारी के अनुसार इससे पहले पिछले साल 15 दिसंबर को 16 फ्लाइट का परिचालन किया गया था, जिससे 2659 यात्रियों ने सफर किया था. बताया गया कि करीब ढ़ाई माह बाद रविवार को यहां से शेड्यूल के मुताबिक पूरी क्षमता से विमान सेवा संचालित की जा सकती.

पांच रूटों पर दी जा रही विमान सेवा

उड़ान योजना के तहत आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से यात्री विमान सेवा शुरू की गयी थी. वर्तमान में स्पाइस जेट तीन महानगर दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर आधा दर्जन डायरेक्ट फ्लाइट की सर्विस दे रहा है. बाद में आये इंडिगो नये रूट पर कोलकाता व हैदराबाद के लिये सीधी विमान सेवा प्रारंभ किया है. चार अप्रैल से नयी कंपनी अकासा की ओर से दिल्ली रूट पर बुकिंग की जा रही है. बता दें कि उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट सफलतम हवाई अड्डा में शुमार है.

दरभंगा- बंगलुरु रूट पर फिर से सीधी विमान सेवा बहाल

दरभंगा. लंबे अरसे बाद दरभंगा- बंगलुरू रूट पर शनिवार को फिर से सीधी विमान सेवा बहाल कर दी गयी है. इससे यात्रियों की यात्रा सुलभ हो गई है. दरभंगा से बंगलुरू के लिए एक टिकट का दाम सात से आठ हजार के बीच रखा गया है. होली को लेकर भी फिलहाल इस रूट पर यात्री किराया में बढ़ोतरी नहीं की गयी है. विदित हो कि इस रूट पर डायरेक्ट सर्विस बंद करने के कारण लोगो को कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रा करनी पड़ती थी. समय की बर्बादी के साथ- साथ लोगों को महंगा टिकट ख़रीदना पड़ता था. फिलहाल यह समस्या दूर हो गयी है. जानकारी के अनुसार विमानों की कमी व अन्य रूट पर सर्विस शुरू करने के कारण ऐसा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है