Darbhanga News: शहवाजपुर में दो दिन और शिविर लगाने का मंत्री सरावगी ने दिया निर्देश

Darbhanga News:अनुसूचित जाति-जनजाति के उत्थान के लिए शनिवार को प्रखंड के 13 पंचायतों में शिविर लगायी गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 19, 2025 10:40 PM

Darbhanga News: सदर. अनुसूचित जाति-जनजाति के उत्थान के लिए शनिवार को प्रखंड के 13 पंचायतों में शिविर लगायी गयी. इस क्रम में शाहबाजपुर पंचायत सरकार भवन मब्बी बेलौना में शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री नगर विधायक संजय सरावगी ने फीता काटकर किया. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लाभुक, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान मंत्री सरावगी ने लाभुकों को राशन कार्ड प्रदान किया. एससी-एसटी समुदाय के लिए संचालित 23 लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. जिन लाभुकों का आवेदन शिविर में पूर्ण नहीं हो सका, उनके लिए सोमवार और मंगलवार को पुनः शिविर लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने महिला लाभुकों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी. संबंधित अधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया. शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे. इसके माध्यम से लोगों के आवेदन पर प्रमाण-पत्र, आवास योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति, रोजगार आदि से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी. बीडीओ रवि रंजन भी इन वर्गों के लिए चल रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया. इससे पहले पंचायत भवन परिसर में मुख्य अतिथि मंत्री संजय सरावगी व अन्य मंचासीन अतिथियों का मुखिया प्रतिनिधि शब्बानी द्वारा पाग-चादर से सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि के अलावा जनप्रतिनिधि, वरीय पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर प्रखंड के वासुदेवपुर में मुखिया प्रतिनिधि शंभु यादव, लोआम में मुखिया अकील अहमद फैजी, घोरघट्टा में मुखिया प्रतिनिधि, अदलपुर में बबलु मुखिया, दुलारपुर में मुखिया रामबाबू साह, सोनकी में प्रतिनिधि बैद्यनाथ मंडल, मुरिया में प्रतिनिधि, खुटवारा में प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार यादव, रानीपुर में राजकुमार दास, कंसी में विभा देवी व बलहा पंचायत में मुखिया दीप नारायण पासवान के नेतृत्व में शिविर लगायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है