Darbhanga News: जयंतीपुर दाथ चौक पर सड़क पार कर रहे अधेड़ को बाइक ने मारी ठोकर, मौत
Darbhanga News:जयंतीपुर दाथ चौक के निकट सड़क पार करने के दौरान बाइक की ठोकर से अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
Darbhanga News:बेनीपुर/ बिरौल. बेनीपुर-बिरौल पथ में जयंतीपुर दाथ चौक के निकट सड़क पार करने के दौरान बाइक की ठोकर से अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने पथ को घंटों जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. बहेड़ा पुलिस किसी तरह से लोगों को समझा कर शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान रूपनगर निवासी 63 वर्षीय मो. कसमुद्दीन कुजरा के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, मो. कसमुद्दीन बेनीपुर में सामान खरीदकर टेंपो से गांव लौट रहा था. दाथ चौक पर पानी पीने के लिए वह गाड़ी से उतरा तथा सड़क पार करने लगा. इसी दौरान बेनीपुर की ओर से तेज गति से आ रहे बाइक की चपेट में वह आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी मुन्नी खातून बार-बार बेहोश हो जा रही थी. बेटियां आशा व हदीसा का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग भी उनकी पीड़ा देखकर भावुक हो रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि कमसुद्दीन को छह पुत्रियां है, जिसमें से चार की शादी हो चुकी है. वह घर पर दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. चन्द्रकान्त गौरी ने बताया कि बाइक सवार सिमरा नवटोलिया निवासी विकास पासवान व उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
