Darbhanga News: 10 मई की राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक

Darbhanga News:10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | April 15, 2025 10:39 PM

Darbhanga News: दरभंगा. 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए. इसमें दावा वाद, एक्साइज, शमनीय आपराधिक वाद, एनआइ एक्ट, विद्युत विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, मापतौल जैसे मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाया जाएगा. कहा कि अधिक से अधिक पक्षकारों के नाम नोटिस जारी करना एवं पक्षकारों के साथ प्री- काउंसेलिंग जरूरी है. अधिकारियों को अपने स्तर से बेहतर प्रयास करने का निर्देश दिया. बैठक में प्राधिकार की प्रभारी सचिव आरती कुमारी सहित न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है