Darbhanga News: घर में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

Darbhanga News:थाना क्षेत्र के कन्हई गांव से घनश्यामपुर पुलिस ने मंगलवार को घर से विवाहिता का शव बरामद किया. शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था.

By PRABHAT KUMAR | April 15, 2025 10:00 PM

Darbhanga News: घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के कन्हई गांव से घनश्यामपुर पुलिस ने मंगलवार को घर से विवाहिता का शव बरामद किया. शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था. मृतका की पहचान कन्हई गांव वार्ड संख्या छह निवासी अनिल मुखिया की पत्नी कार्तिक देवी (25) के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही घनश्यामपुर थाना के पुअनि विनय कुमार चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लिया. स्थिति को देखते हुए एफएसएल टीम भी बुलायी गयी. टीम ने घटनास्थल और शव का गहन मुआयना कर साक्ष्य जुटाए. शव को पोस्मार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. घटना स्थल से घटना के प्रयुक्त रस्सी और मृतका के पति का मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला बताया है. वैसे पोस्मार्टम रिपोर्ट आने से खुलासा होने की बात कही है. इधर मृतका के परिजन महथवार गांव निवासी गुणदेव मुखिया सहित अन्य लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है. मृतका की मां ने बेटी के ससुरालवालों पर मारपीट कर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है. पिता गुणदेव मुखिया ने बताया कि बेटी के ससुर बेंगलुरू में रहते हैं. सुबह चार बजे मेरे ममेरे भाई रंजीत मुखिया ने घटना की जानकारी दी. जब वहां पहुंचे तो बेटी का शव मिला. मृतका का पति फरार है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पिता ने बताया कि बेटी की शादी चार साल पहले ही की थी. शादी के बाद से ही दामाद बेटी के साथ मारपीट करता था. इस कारण मेरी बेटी अधिकांश मेरे घर महथवार में रहती थी. एक महीना पूर्व दामाद ने मेरी बेटी को फोन कर ससुराल आने के लिए कहा था. हालांकि समाचार प्रेषण तक मायका वालों की ओर से थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है