Darbhanga News: अयाची महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य को हटाने के लिए कुलाधिपति को लिखा पत्र

Darbhanga News:अयाची मिथिला महिला कॉलेज में व्याप्त कुव्यवस्था, प्रभारी प्रधानाचार्य की मनमानी, शैक्षणिक अराजकता व वित्तीय अनियमितता का मामला तूल पकड़ने लगा है.

By PRABHAT KUMAR | May 11, 2025 10:41 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. अयाची मिथिला महिला कॉलेज में व्याप्त कुव्यवस्था, प्रभारी प्रधानाचार्य की मनमानी, शैक्षणिक अराजकता व वित्तीय अनियमितता का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसे लेकर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद राजीव ठाकुर ने कुलाधिपति को पत्र लिखा है. प्रभारी प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार मिश्र को पदमुक्त करने, उनके कार्यकाल की जांच करा समुचित कार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस महाविद्यालय की स्थापना की गयी थी. अपनी स्थापना काल से शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर सदा सुर्खियों में रहने वाले इस कॉलेज के वर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य के कार्यकाल में वर्ग संचालन ही बंद कर दिया गया. छात्राओं से अवैध वसूली की जाने लगी. इसकी शिकायत कई बार छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से भी की है. वहीं कॉलेज के दर्जनों शिक्षाकर्मियों ने गत अगस्त में महाविद्यालय कोष के मनमाने ढंग से दुरुपयोग करने, अवैध निकासी कर बरती जा रही वित्तीय अनियमितता सहित कई आरोप से संबंधी आवेदन शासी निकाय के अध्यक्ष व सचिव को सौंपा, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई के बदले उन कर्मियों को ही प्रताड़ित किया जाने लगा है. प्रभारी प्रधानाचार्य मनमाने तरीके से बिना कोई निविदा निकाले भवन बनवाने में अनियमितता बरत रहे हैं. साथ ही विभाग द्वारा काटी गयी बिजली के बावजूद जबरन उपयोग करने पर विभाग द्वारा बिजली चोरी का मुकदमा भी प्रभारी प्रधानाचार्य पर दर्ज किया गया. इस कारण महाविद्यालय को लाखों रुपये जुर्माना भरना पड़ा. उप मुख्य पार्षद ने इन सभी को लेकर महामहिम से नारी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली चोरी जैसे अमर्यादित आचरण के आरोपित प्रभारी प्रधानाचार्य को पदमुक्त कर कॉलेज की गरिमा बहाल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है