Darbhanga News: दो केंद्रों पर होगी औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा

Darbhanga News:औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 25 अप्रैल को दो पाली में एवं 26 अप्रैल को एक पाली में होगी.

By PRABHAT KUMAR | April 16, 2025 10:35 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 25 अप्रैल को दो पाली में एवं 26 अप्रैल को एक पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 05.15 बजे तक होगी. परीक्षा के लिये शहर में एमएल एकेडमी लहेरियासराय एवं जिला स्कूल को केंद्र बनाया गया है. स्वच्छ, शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त एवं सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा तिथि को केन्द्र के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा रहेगी. एसडीओ विकास कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि 25 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को परीक्षा केंद्र पर सुबह सात से परीक्षा की सभी प्रक्रिया संपन्न होने तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. सुबह सात से शाम चार बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग एवं उपयोग निषिद्ध रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है