किसानों के को योजनाओं की जानकारी देने की जरूरत : संयुक्त निदेशक

किसानों को मेला के माध्यम से कृषि यंत्र की नई तकनीकी की जानकारी मिलनी अति आवश्यक है.

By RANJEET THAKUR | December 30, 2025 9:40 PM

बहादुरपुर. किसानों को मेला के माध्यम से कृषि यंत्र की नई तकनीकी की जानकारी मिलनी अति आवश्यक है. ये बाते संयुक्त निदेशक शष्य संजय नाथ तिवारी ने मंगलवार को जिला स्तरीय यांत्रीकरण मेला के समापन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग को किसानों के बीच पहुंचकर कृषि यंत्रीकरण योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देने की जरूरत है, ताकि किसान नई पद्धति से खेती की ओर जुड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व कृषि विभाग लगातार किसानों के हित में कई योजनाओं का संचालन कर रही है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि दो दिवसीय यंत्रीकरण मेला में किसानों को अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया है. जिन किसानों का लॉटरी के मध्यम से परमिट मिला था, वे मेला में यंत्र की खरीदारी की. उन किसानों को पदाधिकारी द्वारा यंत्रो की चाबी सौंपी गयी. जिला उद्यान पदाधिकारी नीरज कुमार झा ने उद्यान से सबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कृषि यंत्रीकरण के उपनिदेशक डॉ आकांक्षा ने बताया कि जिला स्तरीय दो दिवसीय मेला में 25 स्टॉल लगाये गये थे. इस मेले में 12 लाख रुपए का कृषि यंत्र के साथ 20 किसानों के बीच मैन्युअल किट का वितरण किया गया. इसमें दो रीपर बाइंडर, दो थ्रेसर, एक रोटावेटर, एक कल्टीवेटर सहित अन्य छोटे-छोटे यंत्र किसानों को उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा छह किसानों को कस्टम हायरिंग सेंटर की खरीदारी के लिए लॉटरी के माध्यम से परमिट दिया गया. साथ ही चार किसानों को कृषि यंत्र प्रत्यक्षण करने के लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर परमिट प्रदान किया गया. मंच संचालन कृषि समन्वयक धनंजय कुमार ने किया. मेला की समाप्ति के उपरांत संयुक्त निदेशक शष्य संजय नाथ तिवारी व डीएओ डॉ सिद्धार्थ ने प्रखंडों के बीएओ, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक से प्रखंडवार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान पदाधिकारी व कर्मियों को कई निर्देश दिया गया. मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रखंडों के बीएओ, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, यंत्र विक्रेता सहित किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है