क्रिकेट प्रतियोगिता में उप विजेता बनी लनामिवि की टीम

कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर में 11 से 22 फरवरी तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर- विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता में लनामिवि की टीम उपविजेता बनी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 9:27 PM

दरभंगा. कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर में 11 से 22 फरवरी तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर- विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता में लनामिवि की टीम उपविजेता बनी. लनामिवि की टीम ने यह उपलब्धि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग झारखंड को हराकर प्राप्त की. टोली प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि मैच में लनामिवि की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग किया. टीम ने 18 ओवर में कुल 193 रन बनाए. इसमें राजा कुमार ने तीन छक्के की मदद से 57 रन तथा राहुल रोनाल्ड ने नौ छक्के और तीन चौके की मदद से सर्वाधिक 77 रन बनाए. जवाब में विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग की टीम 18 ओवर में 05 विकेट खोकर कुल 131 रन ही बना सकी. अफजल ने दो तथा ओम, राहुल और अल्तमिश ने एक-एक विकेट लिए. जीत पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने खुशी जतायी है. खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है