बिहार के इस जिले में 27 सितंबर को लगेगा जॉब कैंप, 300 पदों पर होगी भर्ती

Job Camp in Bihar: बिहार के दरभंगा जिले में 27 सितंबर (कल) को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.

By Rani Thakur | September 26, 2025 11:59 AM

Job Camp in Bihar: बिहार के दरभंगा जिले में 27 सितंबर (कल) को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. यह जॉब कैंप श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से आयोजित किया जाएगा.

दो कंपनियों में होगी भर्ती

जानकारी मिली है कि इस जॉब कैंप में दो प्रमुख कंपनियों द्वारा भर्ती की जाएगी. इस कड़ी में टाटा मोटर्स में ट्रेनी के 150 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होगा, जबकि लावा मोबाइल में असिसटेंस के 150 पदों पर भर्ती की जाएगी.

पदों की जानकारी

ट्रेनी (टाटा मोटर्स): इस पद के लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 23 वर्ष होना अनिवार्य है. इसके लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को 12,751 रुपये सीटीसी, एक समय का भोजन और स्थानीय परिवहन सब्सिडी की सुविधा भी दी जाएगी.

अस्टिटेंट (लावा मोबाइल): जबकि इस पद के लिए अभ्यर्थी की योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं, उम्र सीमा 18 से 26 वर्ष है. चयनित पुरुष अभ्यर्थियों को 17,055 रुपये सीटीसी और स्थानीय परिवहन सब्सिडी भी मिलेगी.

जॉब कैंप की जानकारी

  • तारीख: 27 सितंबर 2025 (शनिवार)
  • समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
  • स्थान: संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आई.टी.आई के निकट) लहेरियासराय, दरभंगा

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जरूरी दस्तावेज

जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को कई दस्तावेजों की जरुरत होगी. इसके तहत बायो डाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो (05), आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है. इस कैंप में भाग लेना पूरी तरह निःशुल्क है. अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय रजिस्ट्रेशन जरूरी है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal पर जाकर खुद से या नियोजनालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में यहां 16 करोड़ से बदलेगी 36 सड़कों की तस्वीर, सुगम यातायात के साथ विकास को मिलेगी नई गति