Darbhanga News: सोफा सेट नहीं दिया उधार तो रॉड से वार कर किया जख्मी, पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार

Darbhanga News:नगर पंचायत स्थित बाजार के बहेड़ी-सिंघिया रोड में मुस्कान फर्नीचर के कारपेंटर धर्मेन्द्र शर्मा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

By PRABHAT KUMAR | April 27, 2025 9:47 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित बाजार के बहेड़ी-सिंघिया रोड में मुस्कान फर्नीचर के कारपेंटर धर्मेन्द्र शर्मा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इसे लेकर थाना में कांड दर्ज कराया गया है. साथ ही बहेड़ी पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष शमशेर आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित धर्मेन्द्र ने आवेदन में कहा है कि गत 25 अप्रैल को पैक्स अध्यक्ष शमशेर आलम ने एक सोफा सेट उधार देने के लिए कहा. दुकान के मालिक पवन महतो के नहीं होने की बात कही. इसपर शमशेर ने दुकान में रखे लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही दुकानदार के पुत्र शिवराज महतो के साथ धक्का-मुक्की की. दुकान में रखे चार लाख रुपया लेकर एक लाख रुपया रंगदारी देने की बात कहते हुए भाग गया. कारपेंटर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी इलाज के लिए ले जाया गया. आरोप है कि वहां भी चार-पांच बदमाशों ने हथियार के साथ लैश होकर कहा कि इलाज नहीं कराने देंगे. लोगों की मदद से इलाज कराया गया. स्थिति खराब देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है