Darbhanga News: वकील व अधिवक्ता संघ के लिए जीवन पर्यंत समर्पित रहे इंदुशेखर मिश्र
Darbhanga News:स्थानीय बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव स्व. इन्द्रशेखर मिश्र की पुण्यतिथि पर रविवार को अधिवक्ताओं ने वकालतखाना भवन के केंद्रीय कक्ष में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Darbhanga News: दरभंगा. स्थानीय बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव स्व. इन्द्रशेखर मिश्र की पुण्यतिथि पर रविवार को अधिवक्ताओं ने वकालतखाना भवन के केंद्रीय कक्ष में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि इन्दु बाबू अधिवक्ताओं और अधिवक्ता संघ के लिए समर्पित थे. वे दरभंगा में उच्च न्यायालय के खंडपीठ गठन के लिए सदैव प्रयासरत थे. जिला जज को सिविल रिविजन सुनने का अधिकार मिलने एवं दरभंगा सिविल कोर्ट में विजिलेंस कोर्ट व बिजली मामले की कोर्ट गठन के लिए वे प्रयत्नशील रहे. धन्यवाद ज्ञापन इन्दुशेखर मिश्र के पुत्र अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्र ने किया. मौके पर अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार सिंह, राजीव रंजन ठाकुर, हेमंत कुमार, अमर प्रकाश, अनिल कुमार मिश्र, विष्णुकांत चौधरी, संजीव कुमार, कमलाकांत झा, सोहन कुमार सिन्हा, रमणजी चौधरी, भवनाथ मिश्र, प्रमोद कुमार ठाकुर, राम सुखित चौधरी, आफताब हुसैन जिलानी, माधव कुमार लाभ, संतोष कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार ठाकुर, सुधीर कुमार चौधरी, मनोज कुमार मिश्र, सुधीर कुमार मिश्र, सुधांशु शेखर, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
