Darbhanga News: ओटी व प्री फेब्रिकेटेड संरचना का उद्घाटन करने 14 को स्वास्थ्य मंत्री आयेंगे दरभंगा

Darbhanga News:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 14 मई को डीएमसीएच परिसर स्थित नव निर्मित प्री फेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर एवं सर्जरी ब्लॉक में बने ओटी का उद्घाटन करने दरभंगा पहुचेंगे.

By PRABHAT KUMAR | May 10, 2025 11:13 PM

Darbhanga News: दरभंगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 14 मई को डीएमसीएच परिसर स्थित नव निर्मित प्री फेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर एवं सर्जरी ब्लॉक में बने ओटी का उद्घाटन करने दरभंगा पहुचेंगे. विभिन्न ब्लॉक में बनाये गये हेल्थ केयर सेंटर का भी लोकार्पण करेंगे. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह मेडिकल ग्राउंड में आयोजित होगा. स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री दोपहर दो बजे यहां पहुंचेंगे. डीएमसी प्रशासन की ओर से मुक्कमल तैयारी की जा रही है. मंत्री के आगमन से पहले न्यू सर्जरी बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर स्थित ओटी के कार्य को अंतिम टच दिया जा रहा है. ओटी में लाइट, उपकरण व फर्नीचर का काम लगभग पूरा हो चुका है. कुल 10 ओटी में से सात को फंक्शनल किया जायेगा. ओटी के संचालन को लेकर चिकित्सक व स्टॉफ रूम, कपड़ा बदलने का कमरा व अन्य काम हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है