Darbhanga News: हेडमास्टरों को मिला जिले व प्रमंडल का विकल्प देने का फिर मौका
Darbhanga News:बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित प्रधानाध्यापकों को पदस्थापन के लिए एक बार फिर से जिले अथवा प्रमंडल का ऑप्शन देने का मौका विभाग ने दिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित प्रधानाध्यापकों को पदस्थापन के लिए एक बार फिर से जिले अथवा प्रमंडल का ऑप्शन देने का मौका विभाग ने दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने कहा है कि विज्ञापन संख्या 26- 2024 के तहत बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 5971 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई है. अनुशंसित अभ्यर्थियों की तीन चरणों में काउंसेलिंग संबंधित क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक द्वारा निर्धारित स्थान पर संपन्न हो चुकी है. विभाग ने सफल अभ्यर्थियों से अधिकतम तीन प्रमंडल या तीन जिले का नाम विकल्प के रूप में लिया है. आरक्षण रोस्टर के तहत उपलब्ध रिक्ति एवं अभ्यर्थियों के वरीयता के तहत प्रमंडल- जिला आवंटित किया जाएगा. कुछ अभ्यर्थियों द्वारा समय पर विकल्प नहीं भरने के कारण पुनः विकल्प भरने के लिए पोर्टल खोलने का अनुरोध किया जा रहा है. इस आलोक में एक बार फिर से विकल्प के लिए पोर्टल खोला जा रहा है. पोर्टल पर 17 से 24 अप्रैल तक ऑप्शन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
