Darbhanga News: जीआरपी ने की स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट की जांच

Darbhanga News:पाकिस्तान के साथ तनाव व हमले को लेकर जारी हाइ अलर्ट को देखते हुए दरभंगा जंक्शन की कड़ी निगहबानी की जा रही है.

By PRABHAT KUMAR | May 10, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पाकिस्तान के साथ तनाव व हमले को लेकर जारी हाइ अलर्ट को देखते हुए दरभंगा जंक्शन की कड़ी निगहबानी की जा रही है. इसके तहत शनिवार की शाम में करीब सात बजे नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट की जीआरपी ने जांच की. उसमें सवार यात्रियों के सामानों की जांच संग पूरी ट्रेन की बारीक जांच करने के बाद गाड़ी को विदा किया गया. यात्री भी जांच में सहयोग करते दिखे. सामान लेकर प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों के सामानों की मशीन से जांच की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है