Darbhanga News: राज्यपाल दरभंगा में आज, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Darbhanga News:राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को दरभंगा आ रहे हैं.

By PRABHAT KUMAR | April 13, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को दरभंगा आ रहे हैं. वे यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ कॉलेजेज सैदनगर लहेरियासराय की ओर से अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं एकमी गीदरगंज मोड़ के दीक्षांत सह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसका आयोजन डीएमसी के ऑडिटोरियम में किया जायेगा. संस्थान के निदेशक डॉ तकबीम अख्तर के निर्देशन में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर मंत्री संजय सरावगी के अलावा सांसद गोपालजी ठाकुर, डीएमसी की प्रिंसिपल डॉ अलका झा के अतिरिक्त पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अली अशरफ फातमी, विधायक विनय कुमार चौधरी सहित कई नामचीन लोगों के सम्मिलित होने की जानकारी है. दूसरी ओर राज्यपाल रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे. लहेरियासराय लक्ष्मीपुर स्थित कार्यालय परिसर में भूमि पूजन करेंगे. इसे लेकर रविवार को सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ राज अरोड़ा के अलावा राज्य प्रतिनिधि डॉ आरबी खेतान सहित अन्य सदस्यों ने तैयारी को अंतिम रूप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है