हथौड़ी उत्तरी पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का हुआ उद्घाटन

हथौड़ी उत्तरी पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन मंगलवार को किया गया.

By RANJEET THAKUR | December 30, 2025 8:34 PM

बहेड़ी. हथौड़ी उत्तरी पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी व स्थानीय मुखिया अजित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उदघाटन किया. मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की घोषणा के अनुरूप सभी पंचायतों को अपना पंचायत सरकार भवन उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. इसे लेकर सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इससे पंचायत के लोगों को एक ही बिल्डिंग के नीचे पंचायत में मिलने वाली सभी सरकारी कार्यों की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. इससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. उन्हें प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इस भवन के बनने से पंचायत स्तर के सभी कर्मी अपने निर्धारित समय अनुसार पंचायत कार्यालय पर उपलब्ध रहेंगे. इस दौरान पूर्व मुखिया हरे कृष्ण मंडल सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को पाग-चादर व माला से सम्मानित किया गया. माैके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, मुखिया संघ के प्रवक्ता राजीव रंजन, मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू सिंह, कैलाश सिंह, पीओ संजीव कुमार, बीपीआरओ उपेन्द्र राम, ज्योति कुमारी, पवन पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है