Darbhanga News: ग्रिल का ताला तोड़ उपडाकघर से तीन कंप्यूटर सिस्टम सहित लाखों के सामान की चोरी

Darbhanga News:सिमरी स्थित उपडाकघर में बीती रात अज्ञात चोर ने ग्रिल का ताला तोड़कर तीन सेट कंप्यूटर सिस्टम के साथ तीन बैटरी समेत लाखों के सामान की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 10:49 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी स्थित उपडाकघर में बीती रात अज्ञात चोर ने ग्रिल का ताला तोड़कर तीन सेट कंप्यूटर सिस्टम के साथ तीन बैटरी समेत लाखों के सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर भीड़ जमा हो गयी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम ने घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद सदर एसडीपीओ ज्योति कुमारी पहुंची ओर घटनास्थल का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. वहीं श्वान दस्ता ने भी जांच की. पुलिस ने नंदु यादव के घर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला, लेकिन वहां से पुलिस काे कुछ खास हाथ नहीं लगा. आशंका जतायी जा रहा है कि चोर कैंपस की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश कर गये. चोरों ने पहले बरामदे पर लगे ग्रील के ताला तोड़ा. इसके बाद ऑफिस का ताला तोड़कर ऑफिस में रखे आधार बनाने वाले सिस्टम के साथ सभी कंप्यूटर सेट के साथ तीन बैटरी की चोरी कर ली. अन्य सामान को इधर-उधर बिखेर दिया. कैंपस की दीवार के पास पुलिस को एक माउस मिला है, जिसे जब्त कर लिया है. उप डाकपाल मनोज कुमार ने बताया की करीब साढ़े नौ बजे डाकघर पहुंचे. मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो बरामदे के ग्रील का ताला टूटा देखा. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. उन्होंने अज्ञात के खिलाफ सिमरी थाना में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है