Darbhanga News: जेएम पोर्टल से की जायेगी संस्कृत विवि में सामानों की खरीद

Darbhanga News:कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के क्रय विक्रय समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के क्रय विक्रय समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें सहमति बनी कि केंद्रीय भंडार तथा लेखा शाखा की ओर से प्रस्तुत विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी जेएम पोर्टल से करायी जाय. विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भूसंपदा विभाग से लगवाने की अनुमति दी गई. विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न स्थानों पर संचित कबाड़ बेचने के लिए निर्णय लिया गया. प्रकाशन विभाग से खरीदारी के लिये प्राप्त प्रस्ताव पर सहमति बनी कि राशि की उपलब्धता के आधार पर सामग्री खरीदी जाय. राशि उपलब्ध है तो 62.5 केवी का नया जेनरेटर खरीदा जायेगा.

संपुष्ट नहीं की गयी पिछली बैठक की कार्यवाही

पिछली बैठक की कार्यवाही को कार्यान्वयन प्रतिवेदन के अभाव में संपुष्ट नहीं किया गया. निर्णय लिया गया कि जिन विभागों या शाखा से प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है, उससे कारणपृच्छा करते हुए तीन दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाय. बैठक में वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार, सिंडिकेट सदस्य प्रो. अजित कुमार चौधरी, कुलानुशासक प्रो. पुरेंद्र बारिक, विभागाध्यक्ष प्रो. दिलिप कुमार झा, वित्त पदाधिकारी जानकी रमण निधि, भू संपदा पदाधिकारी डॉ उमेश झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है