Darbhanga News: दिल्ली व बेंगलुरु के लिए एक घंटा देरी से रवाना हुए विमान
Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा से रविवार को 18 विमानों का परिचालन हुआ.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से रविवार को 18 विमानों का परिचालन हुआ. इसमें सबसे अधिक दिल्ली रूट पर आठ फ्लाइट की सर्विस दी गयी. मुंबई रूट पर चार विमान उड़े. वहीं बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर दो- दो यानी आधा दर्जन प्लेन की आवाजाही हुई. इस प्रकार 18 फ्लाइट का आवागमन हुआ. इधर दिल्ली व बेंगलुरु रूट पर विमानों का परिचालन देरी से हुआ. दिल्ली रूट पर स्पाइसजेट का विमान दोपहर 12.50 बजे की जगह दोपहर 01.50 बजे टेक ऑफ किया. वहीं बेंगलुरु रूट पर इसी कंपनी का जहाज दोपहर 01.30 बजे के स्थान पर दोपहर 02.26 बजे रवाना हुआ. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार रविवार को 18 विमान में 2601 लोगों ने हवाई सफर किया.
पांच रूटों पर मिल रही सीधी विमान सेवा
आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा हवाई अड्डा की शुरुआत की गयी थी. वर्तमान में यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सीधी विमान सेवा प्रदान की जा रही है. विभागीय कर्मियों के अनुसार दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या सबसे अधिक है. उसके बाद मुंबई रूट पर अपेक्षाकृत अधिक लोग यात्रा करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
