Darbhanga News: दरभंगा- दिल्ली रूट पर एक घंटे देरी से हुआ विमानों का परिचालन

Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा से गुरुवार को 10 विमानों का आवागमन हुआ. दिल्ली रूट पर सर्वाधिक चार प्लेन उड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:56 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से गुरुवार को 10 विमानों का आवागमन हुआ. दिल्ली रूट पर सर्वाधिक चार प्लेन उड़े. मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर आधा दर्जन फ्लाइट की सर्विस दी गयी. जानकारी के अनुसार दिल्ली रूट पर विमान एसजी 9752 का करीब एक घंटे देरी से परिचालन हुआ. बताया गया कि दिल्ली एयरपोर्ट से ही लेट से फ्लाइट उड़ा था. इस कारण यह स्थिति हुई. अन्य रूट पर जहाजों का परिचालन करीब- करीब समय से होने की जानकारी मिली है. स्पाइसजेट की ओर से बेंगलुरु रूट पर सीधी उड़ान सेवा बंद करने से यात्री कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रा करने की मजबूरी है. बुधवार को 10 विमानों में 1493 यात्रियों ने यात्रा की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है