Darbhanga News: टीचर ऑफ द मंथ के लिए चयनित किये गये पांच शिक्षक

Darbhanga News:शिक्षा विभाग उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक महीने शिक्षकों को पुरस्कृत कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक महीने शिक्षकों को पुरस्कृत कर रहा है. इसी क्रम में जनवरी महीने के लिए जिले के पांच शिक्षकों का चयन टीचर ऑफ द मंथ के लिए किया गया है. जबकि पूरे प्रदेश में 66 शिक्षकों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. जिले में बिरौल प्रखंड के मध्य विद्यालय पोखराम उत्तरी की प्रतिमा कुमारी, सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय गौसाघाट की कंचन प्रभा, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के मध्य विद्यालय खलासी की कुमारी गिन्नी, केवटी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुषी के आशीष अंबर एवं बेनीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवराम के जितेंद्र कुमार का चयन जनवरी महीने के लिए टीचर ऑफ द मंथ के लिए किया गया है. मध्यान भोजन योजना के प्रभारी उपनिदेशक बालेश्वर प्रसाद यादव ने डीइओ से कहा है कि वे राज्य कार्यालय से प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर लें.

मधुबनी एवं समस्तीपुर से दो-दो शिक्षक चयनित

टीचर ऑफ द मंथ के लिए प्रमंडल के मधुबनी जिले में झंझारपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय महनाथपुर की उषा कुमारी एवं कलुआही प्रखंड के उत्क्रमित हाइस्कूल मलमल के मुकेश कुमार का चयन किया गया है. वहीं समस्तीपुर जिले से भी दो शिक्षकों का चयन हुआ है. इसमें रोसड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छकीदब बेस्ट की अनुराधा कुमारी एवं विभूतिपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमपुर की अदिति भूषण चयनित किये गये हैं. संबंधित शिक्षकों का चयन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा के आधार पर राज्य कार्यालय करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है