Darbhanga News: बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठी

Darbhanga News:जिरात गांव में बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ गयी.

By PRABHAT KUMAR | May 7, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: गौड़ाबौराम. जिरात गांव में बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ गयी. उत्क्रमित हाइस्कूल भदौन के प्रभारी एचएम सह जिरात निवासी 55 वर्षीय सुशील कुमार सहनी का निधन बुधवार की सुबह हो गया. यह खबर फैलते ही उनके आवास पर लोगों की भीड़ लग गयी. पत्नी रीता देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि प्रभारी एचएम की दूसरी पुत्री की शादी सात मई को होनी थी. विवाह की तैयारी चल रही थी. इसी बीच शिक्षक का निधन हो गया. शादी समारोह में शरीक होने आए रिश्तेदारों व मिलने-जुलने वालों की आंखों में आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था.

एक वर्ष से लीवर की समस्या से जूझ रहे थे शिक्षक

बताया जाता है कि शिक्षक एक वर्ष से लीवर की समस्या से जूझ रहे थे. उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. डेढ़ माह पहले दिल्ली से इलाज कराकर वे गांव आये थे. इकलौता पुत्र ऋतु रंजन ने बताया कि बहन तुलसी कुमारी की शादी समस्तीपुर जिले के बाघोपुर में होने वाली थी. बुधवार की शाम बारात आने वाली था. बारात के स्वागत की तैयारी कर ली गयी थी .शादी से पहले ही पिता का निधन हो गया. सुशील अपने पीछे एक पुत्र समेत पांच पुत्री छोड़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है