Darbhanga : फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक पर प्राथमिकी

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल नियोजित शिक्षक व नियोजन इकाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By DIGVIJAY SINGH | April 18, 2025 9:33 PM

Darbhanga : घनश्यामपुर. फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल नियोजित शिक्षक व नियोजन इकाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो मध्य विद्यालय कन्हई में पदस्थापित प्रखंड शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार सिंह का फर्जी नियोजन का मामला सामने आया है. उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका पर निगरानी अन्वेंशन ब्यूरो पटना के पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में पुलिस निरीक्षक सह सहायक जांचकर्ता मो. नाजिमउद्दीन ने इस मामले में थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि शिक्षक अशोक कुमार सिंह के नियोजन में अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी अंक पत्र कर उसे असली रूप में उपयोग कर धोखाधड़ी की गयी. इस पर अवैध रूप से नियोजन करा लिया. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि फर्जी शिक्षक व नियोजन इकाई के अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है