Darbhanga News: सीतामढ़ी में सड़क हादसे में बेटे की मौत की खबर सुन पिता को आया हार्ट अटैक, भर्ती

Darbhanga News:सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत की खबर सुनते ही पिता को हृदयाघात लगा.

By PRABHAT KUMAR | May 4, 2025 10:45 PM

Darbhanga News: जाले. सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत की खबर सुनते ही पिता को हृदयाघात लगा. वे बेहोश हो गया. इलाज के लिए उन्हें सीएचसी ले जाया गया. समाचार भेजे जाने तक इलाज चल रहा था. घटना के बाबत जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पांच भटपोखरा के सुबोध दास का 19 वर्षीय पुत्र बजरंगी दास अपने ननिहाल में आयोजित एक पूजा समारोह में शामिल होने सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के आवापुर बसंत गांव गया हुआ था. उसकी मां भी उसके साथ गई थी. रविवार को पूजा के दौरान आयोजित भोज की सामग्री खरीदने एक अन्य व्यक्ति के साथ वह अपनी स्कूटी से आवापुर बसंत से बाजपट्टी बाजार जा रहा था. इसी क्रम में तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी में ठोकर मारते हुए स्कूटी चालक लोभित दास एवं पीछे बैठे सुबोध दास के पुत्र बजरंगी को रौंद दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. बाजपट्टी थाना की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेजा. वहीं ट्रैक्टर एवं स्कूटी को कब्जे में ले लिया. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया गया है. इधर बजरंगी की मौत की खबर सुनते ही भाटपोखरा गांव शोक की लहर दौड़ पड़ी. किसी घर में रविवार को चूल्हा नहीं जला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है