Darbhanga News: फार्मर रजिस्ट्री व इ-केवाइसी जरूरी, वर्ना सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जायेंगे किसान
Darbhanga News:किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री व इ-केवाइसी कराना अति आवश्यक है.
Darbhanga News: बहादुरपुर. किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री व इ-केवाइसी कराना अति आवश्यक है. ऐसा नहीं कराने वाले किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है. फार्मर रजिस्ट्री व इ-केवाइसी शत-प्रतिशत कराने के लिए केंद्र व राज्य सरकार सतत निगरानी कर रही है. केंद्र व राज्य सरकारें प्रतिदिन जिला कृषि पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी से जानकारी ले रही है. इसके लिए जिला स्तर पर एक नोडल पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के मौजावार कैंप लगाया जा रहा है. हालांकि फार्मर रजिस्ट्री व इ-केवाइसी के प्रति किसानों की दिलचस्पी नहीं दिख रही है. इस कारण इसकी रफ्तार धीमी दिख रही है. हालांकि संबंधित हल्का कर्मचारी व कृषि समन्वयक शिविर में उपस्थित रहते हैं.
कागजात में त्रुटि से हो रही समस्या
बताया जाता है कि अधिकांश प्रखंडों के किसानों की जमाबंदी व आधार कार्ड में त्रुटि होने के कारण वे इ-केवाइसी एवं फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है. बुधवार तक जिले के प्रखंडों में हल्का कर्मचारी द्वारा 556 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराया जा चुका है. साथ ही कृषि समन्वयकों द्वारा 2791 किसानों का इ-केवाइसी कराया गया है. कहा जाता है कि इ-केवाइसी एवं फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, यांत्रीकरण, फसल क्षति अनुदान, फसल बीमा, मत्स्य, खाद-बीज सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से वंचित रहना पड़ सकता है. फार्मर रजिस्ट्री व इ-केवाइसी कराने वाले किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं से जोड़ा जायेगा, जिससे उन्हें कृषि से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी व लाभ समय पर मिल सके.पोर्टल पर जिले के 660226 किसान रजिस्टर्ड
जिले के 18 प्रखंडों में छह लाख 60 हजार 226 किसान पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं. इसमें से फिलहाल करीब 30 हजार किसानों का ही फार्मर रजिस्ट्री व इ-केवाइसी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे लेकर 36 राजस्व ग्राम में शिविर लगायी जा रही है.क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंडों में शिविर लगाकर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री व इ-केवाइसी कार्य कराया जा रहा है. इसकी निगरानी के लिए जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी कृषि अभियंत्रण आकांक्षा कुमारी को नियुक्त किया गया है. जिले के विभिन्न हल्का कर्मचारी स्तर पर 556 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री व कृषि समन्वयक स्तर पर 2791 का इ-केवाइसी कराया जा चुका है. फार्मर रजिस्ट्री व इ-केवाइसी करने के लिए तिथि आगे बढ़ा दी गयी है.
– डॉ सिद्धार्थ, प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
