Darbhanga News: शव पहुंचते ही कसरौर में मचा कोहराम, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

Darbhanga News: शिक्षक रवींद्र कुमार यादव का शव पैतृक गांव घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी कसरौर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया

By PRABHAT KUMAR | May 11, 2025 10:39 PM

Darbhanga News: गौड़ाबौराम. बीपीएससी परीक्षा देकर बहाल शिक्षक रवींद्र कुमार यादव का शव पैतृक गांव घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी कसरौर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक की मां रेणु देवी, पिता ललन यादव, एक भाई व एक बहन सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां अपने मास्टर पुत्र को दहाड़े मार-मारकर पुकार रही थी. वह रह-रहकर बेहोश हो जा रही थी. होश में आने पर वपने पुत्र को पास बुला रही थी. बताया जाता है कि रवींद्र पहले रेलवे विभाग में नौकरी कर रहा था. रेलवे की नौकरी छोड़कर बीपीएससी पास कर नवंबर 2024 में शिक्षक के रूप में ज्वाइन किया था. रविवार की सुबह बिरौल थाना क्षेत्र के नवटोल स्थित मुख्य मार्ग पर उसका शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसी भेज दिया. शव इतना क्षत-विक्षत था कि परिजनों ने कपड़े से उसकी पहचान की. उसका चेहरा पूरी तरह कुचल गया था. मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र प्रत्येक दिन सुबह चार बजे उठकर शौच करने के लिए जाता था, लेकिन आज उसने किसी को कुछ नहीं बताया. जब वे उठे तो फोन आया कि आपके पुत्र का शव नवटोल में मिला है. उन्होंने पुत्र की हत्या की आशंका जतायी है. बताया कि चार दिन पहले गांव के एक शख्स से कहासुनी हो गयी थी. उस समय उसने पुत्र को जान से मार देने की धमकी भी दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है