Darbhanga News: जिले के पांच एमडीएम बीआरपी से डीपीओ ने किया स्पष्टीकरण तलब

Darbhanga News:प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित छात्र-छात्राओं की जानकारी विभाग के ई शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से ली जा रही है.

By PRABHAT KUMAR | April 16, 2025 9:31 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित छात्र-छात्राओं की जानकारी विभाग के ई शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से ली जा रही है. 15 अप्रैल को प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में स्पष्ट हुआ कि जिले के 2241 विद्यालयों में से 2102 ने लाभान्वित छात्र-छात्राओं की संख्या की जानकारी दी है. 139 स्कूलों ने जानकारी नहीं दी है. पीएम पोषण योजना के डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर ने हायाघाट, किरतपुर, मनीगाछी, जाले एवं तारडीह प्रखंड से उपलब्धि शत प्रतिशत नहीं होने पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने संबंधित प्रखंड साधन सेवी से स्पष्टीकरण तलब किया है. मानदेय में कटौती की चेतावनी दी है.

परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश कुमार झा ने किया. इस केंद्र पर जिले के सभी कालेजों का केंद्र बनाया गया है. सीएस डॉ घनश्याम मिश्र के अनुसार आचार्य तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई है. प्रथम पाली में 232 छात्रों में से 37 अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में 123 छात्रों में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा 19 अप्रैल को समाप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है