Darbhanga News: पीएमश्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में केवल नजदीक के मध्य विद्यालय की छात्राओं का नामांकन

Darbhanga News:वर्तमान सत्र में पीएमश्री घोषित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नजदीक के मध्य विद्यालयों के छठी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है.

By PRABHAT KUMAR | April 17, 2025 10:12 PM

Darbhanga News: दरभंगा. वर्तमान सत्र में पीएमश्री घोषित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नजदीक के मध्य विद्यालयों के छठी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है. अब इन विद्यालयों में छठी से बारहवीं तक के कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. नजदीक के मध्य विद्यालयों के संविलियन को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने कई बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट की है. मुजफ्फरपुर डीइओ के मांगे गए मार्गदर्शन पर जारी स्पष्टीकरण को सभी जिले में सुनिश्चित करने को कहा है. बताया है कि पीएम श्री घोषित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नजदीकी मध्य विद्यालय की केवल छात्राओं का ही नामांकन होगा. संबंधित मध्य विद्यालय में वर्ग 06 से 08 तक बालक छात्रों की पढ़ाई होगी.

पीएम श्री विद्यालय में उर्दू मध्य विद्यालय के बच्चों का संविलियन नहीं

इसी प्रकार पीएम श्री घोषित विद्यालय के नजदीकी उर्दू मध्य विद्यालय के छठी से आठवीं कक्षा का संविलियन नहीं होगा. उर्दू मध्य विद्यालय के स्थान पर अन्य नजदीकी मध्य विद्यालय के वर्ग 06 से 08 तक का संविलियन पीएम श्री विद्यालय में किया जा सकेगा. निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी पीएम श्री घोषित विद्यालय की भूमि एवं आधारभूत संरचना नजदीकी मध्य विद्यालय से कम है, तो वैसी स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी कम भूमि एवं आधारभूत संरचना वाले नजदीकी मध्य विद्यालय के छठी से आठवीं कक्षा का संविलियन उक्त कोटि के पीएम श्री विद्यालय में करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है