Darbhanga News: अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध की मौत
Darbhanga News:मब्बी थाना क्षेत्र के इंजिनियरिंग कॉलेज के निकट बुधवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. मब्बी थाना क्षेत्र के इंजिनियरिंग कॉलेज के निकट बुधवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची मब्बी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की पहचान मब्बी निवासी चुल्हाई पासवान के रुप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक मब्बी में चाय की दुकान करते थे. बुधवार को दुकान का समान लेने जा रहे थे. इसी दौरान इंजिनियरिंग कॉलेज के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया. परिजनों के अनुसार हादसा अचानक हुआ. जब तक वह लोग कुछ समझ पाते चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
