Darbhanga News: जिले के डेढ़ लाख स्कूली बच्चों के पोषाक पर ग्रहण

Darbhanga News:जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा के करीब एक लाख बच्चे पोषाक योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं.

By PRABHAT KUMAR | May 11, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा के करीब एक लाख बच्चे पोषाक योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं. विभाग को बच्चों से संबंधित दिया गया डाटा सही नहीं है. लिहाजा विभाग ने विद्यालय प्रधानों को शीघ्र डाटा सही कर पाेर्टल पर अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया है. बता दें कि जिला में आठवीं कक्षा तक के 05 लाख 05 हजार 558 बच्चे नामांकित हैं. इनमें उन बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पोशाक योजना का लाभ मिलेगा, जिनकी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति रही है. बताया जाता है कि जिला मुख्यालय ने आनन-फानन में संबंधित विद्यालय से मिले रिपोर्ट के आधार पर जो डाटा राज्य शिक्षा विभाग के डीबीटी कोषांग को ऑनलाइन इ-शिक्षा कोष पर उपलब्ध कराया, उसमें राज्य मुख्यालय ने एक लाख 51 हजार 465 बच्चों का डाटा त्रुटि पूर्ण पाते हुए वापस कर दिया है. सबसे अधिक 8061 त्रुटिपूर्ण डाटा बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र से उपलब्ध कराया गया. सबसे कम 2673 त्रुटि पूर्ण डाटा किरतपुर प्रखंड क्षेत्र से उपलब्ध हुआ. फिलहाल त्रुटि पूर्ण डाटा को त्रुटि रहित कर इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है.

एक सप्ताह में निराकरण का निर्देश

शिक्षा विभाग डीबीटी कोषांग उपसचिव सह प्रभारी पदाधिकारी अमित कुमार पुष्पक ने डीइओ एवं योजना-लेखा डीपीओ को त्रुटियों का निराकरण करते हुए एक सप्ताह के अंदर पोर्टल पर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ डाटा अपलोड कराने का निर्देश दिया है. कहा है कि निर्धारित अवधि में सही डाटा उपलब्ध नहीं कराये जाने पर बच्चे योजना के लाभ से वंचित होते हैं तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित पदाधिकारी की होगी.

स्कूल प्रधानों को त्रुटिपूर्ण डाटा उपलब्ध

इस बाबत बीइओ के माध्यम से संबंधित स्कूलों को सूची उपलब्ध करा दी गई है. अब तक संबंधित स्कूलों द्वारा 60702 त्रुटि रहित डाटा उपलब्ध कराया गया है. 90763 त्रुटि पूर्ण डाटा का सुधार किया जा रहा है. त्रुटि रहित डाटा डीबीटी कोषांग को पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है.

किस कक्षा के बच्चे को कितनी राशि

पहली व दूसरी कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले नामांकित बच्चों को सालाना 600 रुपए की दर से पोशाक राशि दी जाती है. वहीं तीसरी से पांचवीं के बच्चों को 700 रुपए तथा छठी से आठवीं के बच्चों को एक हजार रुपये सालाना देने का प्रावधान है. इस योजना की राशि बच्चों के अभिभावक के बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है.

विभिन्न प्रखंड के विद्यालयों से उपलब्ध कराई गई त्रुटि पूर्ण डाटा

प्रखंड त्रुटिपूर्ण डाटाअलीनगर 3845बहादुरपुर 5463बहेड़ी 8061बेनीपुर 4349बिरौल 7598नगर 3682ग्रामीण 5850गौड़ाबौराम 4940घनश्यामपुर 3393हनुमाननगर 3283हायाघाट 36 35जाले 5758केवटी 5234किरतपुर 2673कुशेश्वरस्थान पूर्वी 4215कुशेश्वरस्थान 4785मनीगाछी 4928सिंहवाड़ा 62 29तारडीह 2842कोट:::::::::::::::

क्रॉस वेरिफिकेशन के तहत राज्य डीबीटी कोषांग ने पाया कि बड़ी संख्या में नामांकित बच्चों का डाटा त्रुटि पूर्ण है. संबंधित विद्यालय को संबंधित बीइओ के लाॅगइन से त्रुटि पूर्ण डाटा सुधार के लिए उपलब्ध कराया गया है. अब तक 50 प्रतिशत से अधिक त्रुटि पूर्ण डाटा का सुधार कर लिया गया है. शेष भी जल्द ही कर लिया जाएगा.

– नवीन कुमार ठाकुर, डीपीओ, योजना एवं लेखा संभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है