Darbhanga News: रोहार गांव में शराबी युवक का उत्पात, बुलाए गए हसेरियों ने मचाया आतंक

Darbhanga News:रोहार गांव में रविवार देर रात शराब के नशे में धुत एक युवक के उत्पात से अफरा-तफरी मच गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 14, 2025 11:15 PM

Darbhanga News: बिरौल. रोहार गांव में रविवार देर रात शराब के नशे में धुत एक युवक के उत्पात से अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार उपेंद्र मुखिया का पुत्र राम कुमार मुखिया नशे की हालत में घर लौटने के बाद पिता एवं चाचा से गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. परिजनों ने राम कुमार को पीट दिया. इससे आहत राम कुमार सोमवार सुबह अपने ससुराल शिवनगर घाट फोन कर मदद मांगी. इसके बाद दर्जनों की संख्या में हथियारबंद लोग उसके समर्थन में बाइक से रोहार पहुंचे और निर्मल मुखिया के घर पर हमला कर दिया. लाठी, डंडे और चाकू से लैस हसेरियों ने जमकर उत्पात मचाया. घटना की सूचना पर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और विरोध किया. ग्रामीणों के एकजुट होने पर आठ हमलावर भाग निकले, जबकि चार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उनके पास से छह बाइक, चाकू, लोहा और डंडे बरामद किये गये. पकड़े गए लोगों में राम कुमार का साला भी शामिल है. मुखिया प्रतिनिधि पृथ्वीचंद्र यादव मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. चारों पकड़े गए लोगों को बॉन्ड भरा कर बाद में पंचायत में निर्णय की बात कहते हुए छोड़ दिया. उनकी बाइक रख ली गई है. बताया गया कि मंगलवार को निर्मल मुखिया के घर शादी है. इस कारण पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत नहीं की है. उधर, थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है