Darbhanga News: ईद के दिन हुई मारपीट मामले में जिला पार्षद गिरफ्तार

Darbhanga News:ईद के दिन लोआम पंचायत में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने शनिवार की देर रात कार्रवाई करते हुए लोआम निवासी जिला परिषद सदस्य मो. जलालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | April 13, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: सदर. ईद के दिन लोआम पंचायत में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने शनिवार की देर रात कार्रवाई करते हुए लोआम निवासी जिला परिषद सदस्य मो. जलालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में की गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ईद के दिन लोआम के पूर्व मुखिया शम्स तवरेज व जिपस मो. जलालुद्दीन के बीच किसी विवाद को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते यह मारपीट में तब्दील हो गगा. इसमें पूर्व मुखिया तवरेज गंभीर रूप से घायल हो गये थे. परिजनों ने उन्हें तत्काल डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चला. मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें जिपस मो. जलालुद्दीन को नामजद आरोपित बनाया गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. साक्ष्यों के आधार पर शनिवार की रात जिपस को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. इधर पूर्व मुखिया के समर्थक जिपस की गिरफ्तारी को सही बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक साजिश भी करार दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है