Darbhanga News: डाटा एनालिसिस की प्रक्रिया और साइबर सुरक्षा के मुद्दों पर की गयी चर्चा

Darbhanga News:राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी अजय कुमार ने समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन के साथ बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | April 10, 2025 10:35 PM

Darbhanga News: दरभंगा. राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी अजय कुमार ने समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन के साथ बैठक की. बैठक में डाटा एनालिसिस की प्रक्रिया और साइबर सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा हुई. डाटा की गुणवत्ता और निरंतरता पर जोर दिया गया, ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके. साइबर सुरक्षा के खतरों, विशेष रूप से एन्क्रिप्शन की आवश्यकता पर विचार किया गया. चिंता व्यक्त की गई कि यदि डाटा सुरक्षित नहीं है, तो हम लोग साइबर क्राइम का शिकार हो सकते हैं. सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क को शीघ्र संचालित करने के लिये आवश्यक कदम उठाने को कहा गया. बैठक के दौरान एनआइसी द्वारा किये गये कार्य ई -ऑफिस, इसीआइएस, जनता के दरबार में जिलाधिकारी, चुनाव कार्य की प्रशंसा डीएम ने की. डीएम ने जीआइएस, एआइ, ब्लाॅकचैन और साइबर सिक्योरिटी पर भी विस्तृत कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया. राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने इस दिशा में कार्य किये जाने को लेकर आश्वस्त किया. इस दौरान डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, एनआइसी आइटी निदेशक राजीव कुमार झा, डीआइओ आशुतोष नारायण सिंह, एडीआइओ रूपा कुमारी, एडीएम राकेश रंजन, डीआरएम सुनील कुमार, साइंटिस्ट पप्पू ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है