Darbhanga News: जिला स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Darbhanga News:जिला स्थापना दिवस समारोह आयोजन को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | December 22, 2025 9:58 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला स्थापना दिवस समारोह आयोजन को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. स्थापना दिवस पर 31 दिसंबर को दरभंगा ऑडिटोरियम में दोपहर 3. 30 बजे शाम 6.30 बजे तक स्थानीय कलाकार एवं विद्यार्थियों द्वारा सुगम संगीत, नृत्य, शास्त्रीय वादन एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिले के 152वें स्थापना दिवस पर स्मारिका भी प्रकाशित होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों का 24 दिसंबर को ऑडिटोरियम में सुबह 12 बजे से ऑडिशन लिया जाएगा. चयनित कलाकार ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे. 31 दिसंबर की सुबह नौ बजे से वॉलीबॉल, बैडमिंटन, 1600 मीटर रेस, जैवलिन थ्रो का आयोजन नेहरू स्टेडियम में होगा. 31 दिसंबर एवं 01 जनवरी को समाहरणालय परिसर के सभी भवनों को ब्लू लाइट से सुसज्जित किया जाएगा. 01 जनवरी को समाहरणालय परिसर में शाम पांच बजे दीप प्रज्वलन कार्यक्रम होगा. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रेक्षागृह परिसर में प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में साफ- सफाई तथा विशेष रोशनी की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है