Darbhanga News: कड़ाके की ठंड से डीएमसीएच में मरीजों की संख्या में आयी भारी गिरावट

Darbhanga News:कड़ाके की ठंड का सीधा असर डीएमसीएच की ओपीडी सेवा पर देखने को मिला.

By PRABHAT KUMAR | December 22, 2025 10:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कड़ाके की ठंड का सीधा असर डीएमसीएच की ओपीडी सेवा पर देखने को मिला. सोमवार को अस्पताल में इलाज के लिए अपेक्षाकृत कम संख्या में मरीज पहुंचे. जानकारी के अनुसार पूरे अस्पताल में करीब 2200 मरीजों का ही इलाज किया गया. जबकि सामान्य दिनों में डीएमसीएच के ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 3500 मरीज पहुंचते हैं.

निकट के स्वास्थ्य केंद्र में ही करा रहे इलाज

अस्पताल प्रशासन के अनुसार शीतलहर, कोहरे और लगातार गिरते तापमान के कारण खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई. ठंड के कारण लोग अनावश्यक यात्रा से बच रहे हैं. हल्की बीमारी की स्थिति में घर के आसपास के निजी क्लीनिक, नर्सिंग होम या स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों पर ही इलाज करा रहे हैं. सबसे अधिक असर मेडिसिन, सर्जरी और ऑर्थोपेडिक विभागों में देखने को मिला. इन विभागों में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में लगभग आधी रह गई. मेडिसिन विभाग में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मरीज ही पहुंचे. वहीं सर्जरी और ऑर्थो विभाग में भी नियमित परामर्श और फॉलोअप के लिए आने वाले मरीजों की संख्या कम रही.

सामान्य स्थिति में इमरजेंसी संचालित

बताया गया कि आपातकालीन सेवाएं और इमरजेंसी वार्ड में इलाज की व्यवस्था सामान्य रूप से जारी रही. लेकिन, यहां भी मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी देखी गयी. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ठंड को देखते हुए मरीजों के लिए कंबल की व्यवस्था की गई है. चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि ठंड से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को समय पर उपचार मिल सके. कर्मियों के अनुसार मौसम सामान्य होते ही मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है.

विभाग- मरीजों की संख्या- सामान्य दिनों में रजिस्टर्ड संख्या

मेन ओपीडी- 1836- 2868एएनसी ओपीडी- 62- 86कैंसर- 01- 02शिशु- 29- 40सुपर स्पेशलिटी- 100- 173एमसीएच- 18- 18गायनिक- 98- 119इमरजेंसी- 128- 186

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है