Darbhanga News: धुंध का असर: दिल्ली व मुंबई से देरी से पहुंचा विमान

Darbhanga News:धुंध को लेकर सोमवार को दरभंगा हवाई अड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित रहा.

By PRABHAT KUMAR | December 22, 2025 10:09 PM

Darbhanga News: दरभंगा. धुंध को लेकर सोमवार को दरभंगा हवाई अड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित रहा. जानकारी के अनुसार दिल्ली और मुंबई से आने वाली कई उड़ानें निर्धारित समय से काफी देर से दरभंगा पहुंची. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देर से विमानों के पहुंचने का असर वापस महानगरों की ओर जाने वाली उड़ानों पर भी पड़ा. कई फ्लाइट तय समय से घंटों देरी से रवाना हुई.

कम दृश्यता के कारण हो रही समस्या

बताया गया कि दिल्ली व मुंबई हवाई अड्डे पर सुबह से ही धुंध छाये रहने के कारण दृश्यता कम रही. इस कारण विमान संचालन में सावधानी बरतनी पड़ी. इससे उड़ानों के आगमन तथा प्रस्थान प्रभावित हुआ. लंबे समय तक प्रतीक्षा के दौरान हवाई अड्डे पर मौजूद यात्रियों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी. कई यात्री घंटों टर्मिनल परिसर में फ्लाइट के अपडेट का इंतजार करते नजर आए.

समय से सूचना नहीं मिलने की शिकायत

कई यात्रियों का कहना था कि समय पर सूचना नहीं मिलने से परेशानी और बढ़ गई. खासकर दिल्ली और मुंबई जाने वाली उड़ानों के यात्रियों को काफी देर तक एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा. हालांकि एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को स्थिति की जानकारी देने और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश की गई.

चार प्रमुख महानगरों के लिए विमानों का हुआ परिचालन

सोमवार को दरभंगा हवाई अड्डे से चार प्रमुख महानगरों के लिए विमानों का परिचालन हुआ. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए एक दर्जन से अधिक उड़ानें संचालित की गई. मौसम में आंशिक सुधार के बाद दिन चढ़ने पर कुछ फ्लाइट समय पर भी रवाना हुई. विमानन कंपनी के कर्मियों का कहना है कि धुंध की स्थिति को देखते हुए विमानों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. मौसम सामान्य होने पर उड़ानें नियमित समय पर संचालित होने लगेगी. फिलहाल यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले फ्लाइट की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है