Darbhanga News: कड़ाके की ठंड के बीच गेहूं की बोआई व पटवन में जुटे किसान
Darbhanga News:लगातार चार दिनों से शीतलहर के कहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
Darbhanga News: बेनीपुर. लगातार चार दिनों से शीतलहर के कहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कड़ाके की ठंड के कारण सोमवार को भी लोग दिनभर घरों में दुबके रहे. वहीं कृषि कार्य में जुटे किसानों पर इस ठंड का कोई खास असर नहीं दिखा. किसान इस कड़ाके की शीतलहर की परवाह किये बगैर दिनभर गेहूं की बोआई व पटवन में जुटे रहे. किसान रामाकांत यादव, गगनेंद्र झा, किशोर चंद्र झा आदि ने कहा कि शीतलहर तो हर साल होती है. इस कारण घर बैठ जायेंगे तो गेहूं की बोआई व पटवन पीछे छूट जायेगा. हम किसानों के लिए शीतलहर हो या चिलचिलाती धूप, कृषि कार्य करना मजबूरी है. दूसरी ओर शीतलहर के बीच गर्म कपड़ों की खरीदारी में लोग जुटे दिखे. सोमवार को दिनभर धूप नहीं निकलने से शाम ढलते ही ठंड में काफी इजाफा हो गया. इसे लेकर शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक गये. सड़कें सुनसान हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
