Darbhanga News: नहीं रहे लक्ष्य सिविल सेवा संस्था के निदेशक आलोकनाथ झा

Darbhanga News:लक्ष्य सिविल सेवा संस्था, बंगालीटोला, लहेरियासराय के निदेशक आलोकनाथ झा अब इस दुनिया मे नहीं रहे.

By PRABHAT KUMAR | May 5, 2025 10:18 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सुलभ शिक्षा के जरिये समाज व सामाजिक परिवेश को नई दिशा दिलाने के लिए हमेशा संकल्पित रहने वाले लक्ष्य सिविल सेवा संस्था, बंगालीटोला, लहेरियासराय के निदेशक आलोकनाथ झा अब इस दुनिया मे नहीं रहे. लम्बी बीमारी से जूझ रहे आलोक नाथ ने रविवार देर रात पटना के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. आलोकनाथ झा गरीब बच्चों के लिए किसी रहनुमा से कम नहीं थे. वे ज्योतिष शास्त्र के भी मर्मज्ञ थे. अक्सर वे कहा करते थे कि परम्परागत शैक्षिक मिथक को तोड़ते हुए बच्चों को अगर सस्ती शिक्षा ईमानदारी से उपलब्ध करायी जाय, तो बच्चे अवश्य ही आशानुरूप रिजल्ट देंगे. इसी मूल अवधारणा पर अपनी संस्था से प्रत्येक साल सैकड़ों बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल कराने में वे सफल रहे. उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी निशिकान्त ने इसे समाज के साथ- साथ निजी क्षति बताया है. धर्मशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्रीपति त्रिपाठी, बैंक अधिकारी उत्तम पूर्वे, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के निदेशक हीरा कुमार झा, दस्तक-7 के निदेशक संजय कुमार राय आदि ने भी शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है