Darbhanga News: अब सरकारी बस से अयोध्या में श्रीराम का दर्शन करने जा सकेंगे श्रद्धालु

Darbhanga News:अयोध्या में श्रीराम व वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को सरकारी बस यात्रा सुलभ होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:40 PM

Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. अयोध्या में श्रीराम व वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को सरकारी बस यात्रा सुलभ होगी. होली के बाद बिहार राज्य पथ परिवहन निगम इन रूटों पर बस का परिचालन शुरु करने जा रहा है. बिहार सरकार की ओर से दरभंगा बस डिपो को 24 नयी डीलक्स बसें उपलब्ध करायी जा रही है. इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बताया गया है कि अभी रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस चल रहा है. वाराणसी रूट पर परमिट मिलने की बात कही जा रही है. वहीं अयोध्या रूट पर प्रक्रिया जारी है. वाराणसी रूट पर रोजाना बस संचालित की जायेगी. आमजनों के डिमांड के मद्देनजर अयोध्या रूट पर साप्ताहिक बस सेवा मिलेगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इस रूट पर बस की संख्या बढ़ायी जायेगी. बस उपलब्ध हो जाने पर यात्री किराया का निर्धारण किया जायेगा. विदित हो कि नवंबर 2022 में वाराणसी रूट पर बस का परिचालन कुछ दिन के लिये किया था, लेकिन बस के अभाव में सेवा बंद कर दी गयी थी. फिर से इस रूट पर बस सेवा शुरू की जा रही है. जबकि अयोध्या रूट पर पहली बार बस परिचालन को लेकर तैयारी है.

गोपालगंज, गोरखपुर होते हुए अयोध्या धाम जायेगी बस

विभागीय जानकारी के अनुसार कादिराबाद स्थित सरकारी बस स्टॉप से मार्च के अंतिम सप्ताह से इन रूटों पर बसों का परिचालन शुरू करने करने की तैयारी चल रही है. बताया गया है कि दरभंगा प्रतिष्ठान से वाराणसी के लिये शाम सात बजे बस रवाना होगी. बस पटना, आरा, मोहनिया होते हुये वाराणसी पहुंचेगी. वहीं गोपालगंज, गोरखपुर होते हुये बस अयोध्या धाम पहुंचेगी. विभाग की ओर से इसके अलावा अन्य रूटों पर बस चलायी जायेगी. इसमें दरभंगा- सिलीगुड़ी, कुशेश्वरस्थान- पटना, जयनगर- पटना आदि रूट शामिल है.

दरभंगा प्रतिष्ठान को पहले मिल चुका आठ नये डिलक्स बस

बिहार सरकार से दरभंगा को पूर्व में ही आठ नया डिलक्स बस मुहैया करायी जा चुकी है. फिर से 24 नयी बस उपलब्ध करायी जा रही है. इस प्रकार दरभंगा प्रतिष्ठान से 32 नये बस की सर्विस उपलब्ध करायी जायेगी. 20 मार्च के बाद नयी बसें मिलेगी. क्षेत्रीय प्रबंधक शंकरानंद झा ने बताया कि दरभंगा प्रतिष्ठान से नये रूट अयोध्या के लिये बस परिचालन की तैयारी की जा रही है. वहीं फिर से वाराणसी व अन्य लाभकारी मार्गों पर बस सेवा बहाल की जायेगी. इसे लेकर विभाग की ओर से प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है