Darbhanga News: मांगों के समर्थन में एसएसपी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

Darbhanga News:कार्रवाई की मांग को लेकर भाकपा माले एवं इंसाफ मंच के बैनर तले बुधवार को एसएसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | April 30, 2025 10:39 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जाले थाना में दर्ज एक प्राथमिकी के आराेपित को गिरफ्तार करने व पीड़ितों पर हुए काउंटर मुकदमा को वापस लेने समेत कई थानों में दर्ज कुछ चिह्नित प्राथमिकी मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर भाकपा माले एवं इंसाफ मंच के बैनर तले बुधवार को एसएसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा माले नेता अशोक पासवान, नेयाज अहमद सिद्दीकी, मकसूद आलम, देवेन्द्र कुमार, जीनत प्रवीण आदि कर रहे थे. लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की एवं एसएसपी के नाम मांगपत्र लिया. दो मई को वरीय पुलिस अधीक्षक से वार्ता कराने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है