अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी की इलाज के दौरान मौत

पूर्णिया जिलांतर्गत मधेपुरा सिंघेश्वर निवासी विष्णुदेव सिंह की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:34 PM

सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर टारा टोल के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रुप से जख्मी पूर्णिया जिलांतर्गत मधेपुरा सिंघेश्वर निवासी विष्णुदेव सिंह की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गयी. बताया जाता है कि वह अपने चार मित्र के साथ कार से मधेपुरा से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे. इसी दौरान एनएच-27 पर टारा टोल के निकट जाम लगा था. विंदेश्वर वाहन से उतर दूसरे लेन पर आकर झांकने लगे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से जख्मी हो गये. सिंहवाड़ा के प्रशिक्षु दारोगा विक्रांत कुमार ने जख्मी हालत में उसे डीएमसीएच उपचार के लिए ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है