Darbhanga News: हल्दी-मेहंदी की रस्म के दौरान हर्ष फायरिंग में नर्तकी की मौत

Darbhanga News:जोगियारा गांव में शादी समारोह में प्रदर्शन व मनोरंजन के लिए मुजफ्फरपुर से आयीं चार नर्तकियों में एक की हर्ष फायरिंग में लगी गोली से मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 20, 2025 10:53 PM

Darbhanga News: जाले. जोगियारा गांव में शादी समारोह में प्रदर्शन व मनोरंजन के लिए मुजफ्फरपुर से आयीं चार नर्तकियों में एक की हर्ष फायरिंग में लगी गोली से मौत हो गयी. उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाने के पक्कीसराय तिनकोठिया निवासी आर्यन खान की पत्नी शानू उर्फ आयशा खान के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद उसे दरभंगा ले जाया गया. वहां उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के साथ एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी पहुंचीं. वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद से परिवार के सभी लाेग फरार हो गये हैं. घटना जोगियारा पंचायत के वार्ड सात निवासी निवासी भूतपूर्व सैनिक राम विनय सिंह के घर की है. बताया जाता है कि 21 अप्रैल को उनके पुत्र राजन कुमार सिंह की शादी तय है. शादी के मौके पर आयोजित हल्दी-मेहंदी की रस्म शनिवार को देर रात तक चली. इसके उपरांत मुजफ्फरपुर से आयीं चार नर्तकियों का रिकार्डिंग डांस आरंभ हुआ. रात दो बजे से शुरू डांस के दौरान हर्ष फायरिंग होने लगी. 2.25 बजे हर्ष फायरिंग के दौरान एक नर्तकी को गोली लग गयी. वह बुरी तरह जख्मी हो गई. मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में उसे दरभंगा के एक निजी अस्पताल में ले गये. इलाज के दौरान नर्तकी की मौत हो गई. ग्रमीणों के अनुसार राम विनय सिंह पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर में रहते हैं. शादी की तैयारी को लेकर दो तीन-दिन पहले ही अपने गांव जोगियारा आए थे. पड़ोसियों के अनुसार कार्यक्रम देर रात शुरू होने के कारण सभी लोग अपने-अपने घर में सोए हुए थे. इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक नर्तकी को लेकर सभी लोग निकल चुके थे. बताया गया कि हर्ष फायरिंग के दौरान कई राउंड गोलियां चलीं. इसमें एक गोली नर्तकी शानू के पेट में जा लगी. इससे उसकी आंत बाहर आ गयी. शानू ही डांसरों की टीम की लीडर थी. उसके साथ निशा खान, रजी खान व अंगूरी खान आयी थीं. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, एसआइ विनय कुमार व कपिल अख्तर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. एसडीपीओ सदर टू घटनास्थल की जांच के साथ ही ग्रामीणों से जानकारी लेने में जुट गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है