बजट के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

कर्पूरी चौक से निकाले गए मार्च का नेतृत्व विनोद कुमार, कामेश्वर पासवान, साधना शर्मा, रंजन सिंह एवं धनराज साह कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 10:38 PM

दरभंगा. भाकपा वाले महानगर इकाई ने बिहार बजट 2052- 26 के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला. कर्पूरी चौक से निकाले गए मार्च का नेतृत्व विनोद कुमार, कामेश्वर पासवान, साधना शर्मा, रंजन सिंह एवं धनराज साह कर रहे थे. संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य सह खेग्रामस राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पेश 2025 बजट अपने हक – अधिकार के लिए लड़ने वाले खासकर मानदेय में वृद्धि व सेवा नियमितिकरण, सरकारी कर्मियों को ओपीएस लागू करने, आशा – रसोइया, जीविका, ठीका मानदेय – आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मियों सहित असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों, निर्माण मजदूर, फुटपाथ दुकानदारों जैसे प्रश्नों पर मौन है. कहा कि इन्हें बजट में कोई जगह नहीं दिया गया है. बैद्यनाथ यादव, देवेन्द्र कुमार, उमेश प्रसाद साह, अभिषेक कुमार, संदीप चौधरी, शिवन यादव, धर्मेश यादव, शिवजी कामती आदि ने भी विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है