Darbhanga News: अतिक्रमणमुक्त करायी जाये निगम की जमीनें

Darbhanga News:नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार का सोमवार को प्रमंडलीय पार्षद महासंघ कार्यालय में स्वागत किया गया.

By PRABHAT KUMAR | May 19, 2025 10:21 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार का सोमवार को प्रमंडलीय पार्षद महासंघ कार्यालय में स्वागत किया गया. मौके पर स्थानीय के साथ ही मधुबनी एवं समस्तीपुर के दर्जनों पार्षद मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष राजीव कुमार ने की. मौके पर पार्षदों ने मंत्री से शहर के विकास की अपेक्षा जताने के साथ ही कई मांगें रखी. मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि वे उनकी समस्याओं को काफी हद तक समझ रहे हैं. कार्यकाल का समय कम है, पर यथासंभव मांगों की पूर्ति पर काम करूंगा. पार्षदों ने राज्यस्तरीय पांच सूत्री मांगों के अतिरिक्त निगम क्षेत्र में व्यवस्थित धोबी घाट, एकमी शमशान में विद्युत मशीन, निगम की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने व तालाबों के जीर्णोद्धार की बात कही. संचालन महासंघ के सचिव नवीन सिन्हा ने किया. इस दौरान रियासत अली, पप्पू खान, श्याम शर्मा, नारद यादव, मिथिलेश राय, राकेश पासवान, सोनी पुर्वे, मुकेश महासेठ, गजेंद्र सिंह, विकास चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है