Darbhanga News: एमडीएम रसोइयों के बीच जिलास्तरीय पाक कला प्रतियोगिता 15 मई से 30 जून तक

Darbhanga News:एमडीएम रसोइयों के बीच जिला स्तरीय पार्क कला प्रतियोगिता 15 मई से 30 जून तक आयोजित की जाएगी.

By PRABHAT KUMAR | April 27, 2025 9:48 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एमडीएम रसोइयों के बीच जिला स्तरीय पार्क कला प्रतियोगिता 15 मई से 30 जून तक आयोजित की जाएगी. इसमें प्रखंड स्तर पर चयनित प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले रसोईया भाग लेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन के मीनू पर आधारित होगी. मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने कहा है कि रसोईया या सहायक के उत्साहवर्धन के लिए प्रखंड स्तर पर पाक कला प्रतियोगिता की जा रही है. इस स्तर पर चयनित प्रतिभागी रसोईया जिला स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे. जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने जिला स्तर पर भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समूह के सभी रसोइयों को शामिल करते हुए जिला स्तर पर समूह बनाने को कहा है तथा उनके बीच प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि पूरे प्रदेश में 134 प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें दरभंगा जिला के चार प्रखंड शामिल है. अब इन चार प्रखंडों के रसोईया चार समूहों में जिला स्तरीय पाककला प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है