Darbhanga News: स्कूलों में बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया जायेगा जागरूक

Darbhanga News:सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने तथा सार्थक पर्यावरणीय गतिविधियों और परियोजनाओं भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन किया गया है.

By PRABHAT KUMAR | April 15, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने तथा सार्थक पर्यावरणीय गतिविधियों और परियोजनाओं भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन किया गया है. इसमें समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां होगी. इसके माध्यम से पर्यावरण के प्रति बच्चों एवं समाज में जागरूकता लाने के प्रयास किए जाएंगे. विद्यालयों में इको क्लब के तहत संचालित गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा इको क्लब एजुकेशन पोर्टल विकसित किया गया है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों द्वारा की जाने वाली पर्यावरणीय गतिविधियों को अपलोड किया जायेगा. पोर्टल पर गतिविधियों को अपलोड करने एवं अनुश्रवण से संबंधित मार्गदर्शिका उपलब्ध कराते हुए विभागीय निर्देश के आलोक में प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. डीपीओ ने सभी प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं इको क्लब फॉर्मेशन लाइफ के नोडल शिक्षक को पत्र जारी कर ऑनलाइन प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश जारी किया है. कहा है कि पोर्टल के यूजर मैन्युअल गाइडलाइन में इसके उपयोग की सभी जानकारियां दी गई है. इस केंद्रीयकृत मंच के माध्यम से एक विद्यालय दूसरे विद्यालय की गतिविधियों को न केवल देख सकेंगे, बल्कि सीख भी सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है