Darbhanga News: भरवारी में सर्पदंश से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Darbhanga News:भरवारी निवासी प्रमोद साह के पांच वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार की मौत सर्पदंश से हो गयी.
Darbhanga News: बहेड़ी. भरवारी निवासी प्रमोद साह के पांच वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार की मौत सर्पदंश से हो गयी. बताया जाता है कि आदर्श अपने घर के बगल से जा रहा था. इसी दौरान अचानक कोई चीज पैर में चुभ गया. घर जाकर वह कांटा चुभने की बात परिजनों को बतायी. कुछ देर बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. परिजन उसे इलाज के लिए हायाघाट पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. आदर्श की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. माता रूबी देवी, पिता प्रमोद साह, दादा शिवजी साह, बहन आंचल व काजल सहित अन्य परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की सूचना हायाघाट थाना व बहेड़ी सीओ को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पीड़ित परिजन से मिले. सांत्वना दी. सरकार से पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
