Darbhanga News: कठोर मेहनत, जागरूकता तथा संगठन के बल पर ही आगे बढ़ेगी चौपाल जाति

Darbhanga News: ''चौपाल जाति महासंघ, का दो दिवसीयचौपाल जाति समागम सह प्रतिभा सम्मान समारोह " का आयोजन शुरू हुआ.

By PRABHAT KUMAR | March 22, 2025 10:38 PM

Darbhanga News: दरभंगा. महात्मा गांधी कॉलेज में ””चौपाल जाति महासंघ, का दो दिवसीयचौपाल जाति समागम सह प्रतिभा सम्मान समारोह ” का आयोजन शनिवार को शुरू हुआ. पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण पासवान की अध्यक्षता में “चौपाल जाति की समस्या-समाधान : मुद्दे एवं चुनौतियां ” विषय पर संगोष्ठी में शिवजी चौपाल, डॉ आरएन चौरसिया, डॉ रामबाबू चौपाल, मुखिया बजरंग बली दास, रामबाबू दास, मुखिया साबरी चौपाल, सुधीर कुमार मंडल, संजय चौपाल, रामदेव शर्मा आदि ने विचार रखा. अतिथियों का स्वागत पाग, चादर एवं पुष्पमाला से किया गया. डॉ सत्यनारायण पासवान ने कहा कि बहुजन समाज भी शिक्षा, एकता, प्रतिभा एवं संघर्ष के बल पर आगे बढ़ सकता है. रामायण, महाभारत तथा संविधान लिखने वाले हमारे समाज के ही लोग थे. कहा कि कठोर मेहनत, जागरूकता तथा संगठन के बल पर ही चौपाल जाति आगे बढ़ सकता है. डॉ चौरसिया ने कहा कि शिक्षा हर समस्या का निदान एवं सफलता की कुंजी है. शिवजी चौपाल ने कहा कि हमें अपने समाज का पथ- प्रदर्शक स्वयं ही बनना होगा. डॉ रामबाबू चौपाल ने महासंघ के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन आलोक कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है