Darbhanga News: चांद बाबू व मो. इबरान नद्दाफ हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

Darbhanga News:चांद बाबू व मो. इबरान नद्दाफ की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: जाले. चांद बाबू व मो. इबरान नद्दाफ की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थानांतर्गत बसंतपुर निवासी सरोज सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ आयुष कुमार सिंह उर्फ आशु व इसी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी नागेंद्र मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. दोनों ने बाइक लूट के दौरान हुए विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया था. शनिवार को जाले थाना पर मीडिया को जानकारी देते हुए सिटी एसपी अशोक कुमार ने बताया कि शव बरामदगी के बाद एसएसपी के निर्देश पर मामले के उद्भेदन के लिए डीआइयू टीम गठित की गयी. जाले पुलिस ने टीम के सहयोग से अनुसंधान प्रारंभ किया. विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी. इसी दौरान घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ आयुश कुमार सिंह उर्फ आशु व सुनील कुमार को चंदौना कॉलेज के निकट एक बाइक के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सीतामढ़ी जिला के आबापुर गांव में धराये अभियुक्त द्वारा बाइक लूटने के क्रम में विवाद होने पर दोनों की हत्या कर शव को मनमा रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. दोनों के पास से मृतक का जला हुआ दो बेल्ट का बकलस, घटना में प्रयुक्त बाइक, दो मोबाइल बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि अभिषेक का वर्ष 2015 से आपराधिक इतिहास सीतामढ़ी के विभिन्न थाना में दर्ज है. हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया दिया था शव 17 फरवरी को बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. पुपरी थाना क्षेत्र के गंगटीनगर पंचायत के वार्ड चार निवासी अलीम नद्दाफ के 25 वर्षीय पुत्र चांद बाबू व उसके भतीजा अमजद नद्दाफ के 19 वर्षीय पुत्र मो. इबरान नद्दाफ की हत्या कर दी गयी थी. शव को दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में मनमा गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. इसके बाद जिले में सनसनी फैल गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है